सामाजिक जुड़ाव के साथ सतत बेहतरीन पॉलिसी से ग्राहक से रखते है आत्मीय जुड़ाव
नियमित बिजनैस बारीकियों को तकनीकी नवोन्मेष से कस्टमर्स से रखते है जुड़ाव
जीवन बीमा की प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च कंपनी ली मरा द्वारा अजमेर के एक निजी होटल में गुरुवार शाम को नॉर्थ ज़ोन के टॉप 186 एजेंट ने भाग लिया. इस दोरान अजमेर मंडल ज़ोन में दूसरे स्थान पर रहा इसके तहत 20 टॉप एजेंट को सम्मानित किया. इस दोरान झालावाड़ ब्रांच के सीनियर ब्रांच मैनेजर धनराज मीना ने बताया कि झालावाड़ ब्रांच से बकानी निवासी देवेश कुमार गांधी सुपुत्र रामदयाल शकुंतला गाँधी को इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र के लिए चयनित किया गया. उक्त रैंकिंग संस्थान द्वारा 90 पर्सेंट बीमे की अस्तित्व पर बेहतर क्वालिटी सेवा के लिए ये प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया. ब्रांच मैनेजर ने बताया कि देश के 13 लाख एजेंट में भारत के चुनिंदा 1241 एजेंट इस पुरस्कार के योग्य पाए गए है जिसमें झालावाड़ ब्रांच के 2019 में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार प्रिया गांधी के नेतृत्व मे बकानी निवासी देवेश गांधी विगत 3 वर्षो से लगातार मिलियन डालर राउन्ड टेबल का खिताब हासिल कर ब्रांच के टॉप मोस्ट अभिकर्ता बने है. उनकी इस उपलब्धि पर शाखा परिवार झालावाड़ और उनके शुभ चिंतक परिवारजनों माता पिता,बहन हेमलता गाँधी ,भैया भाभी नयन प्रीति गाँधी ने शुभकामनाये प्रेषित की