“अमित शाह ने गांधीनगर में सामाऊ शहीद स्मारक का उद्घाटन किया”

49

BI News,India: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार, 15 अक्टूबर को गांधीनगर जिले के समो गांव में दो करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित शहीद स्मारक एवं पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि नवनिर्मित शहीद स्मारक देशभक्ति की जागृति के लिए एक पवित्र स्थान होगा। समो गांव की धरती पर 1857 ई. की स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले मगन भुखन द्वारकादास सहित 12 शहीदों को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इन शहीदों की स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए सम एक भव्य स्मारक बनाया गया है। गृह मंत्री ने शहीद स्मारक को राष्ट्रीय चेतना की लौ को निरंतर प्रज्वलित रखने वाला प्रकाश स्तंभ बताते हुए कहा कि यह स्मारक राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की निरंतर प्रेरणा रहेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने उपस्थित सभी नागरिकों को नवरात्र के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। शाह ने कहा कि वे एक पुस्तकालय के आदमी है। उन्होंने कहा कि मेरे निर्माण में पुस्तकों की विशेष भूमिका रही है। देश का भविष्य पुस्तकालय में बनता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय हमारी भाषा और संस्कृति जानने का अवसर प्रदान करता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने पुस्तकालय में भगवद्गोमंडल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे और युवा भाषा की समृद्धि से दूर हो रहे हैं, वहीं पढ़ने से ज्ञान संपन्न बनाने के संकल्प साथ पीएम मोदी ने वांचे गुजरात अभियान चलाया था। इसके परिणामस्वरूप राज्य के पुस्तकालयों कई तरह से पुस्तकों से सम्पन्न किया गया था।

उन्होंने आगे कहा कि चंद्रयान की सफलता हो या विधानसभा और संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने संकल्प,पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वर्ष 1857 से वर्ष 1947 तक देश की आजादी की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश भर के शहीदों के अमूल्य योगदान से देश की भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिले और शहीदों के इतिहास को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से शहीद स्मारकों के रूप में चेतना केंद्रों का देश भर में निर्माण कराया है। अमित शाह ने युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार सुविधाएं तो बनाती है लेकिन उन रखरखाव की चिंता युवाओं को करनी होती है। उन्होंने युवाओं से शहीद स्मारक परिसर के रखरखाव के लिए आगे आने का भी अनुरोध किया।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्र हर्ष संघवी,मेहसाणा की सांसद शारदा पटेल, दहेगाम के विधायक बलराजसिंह चौहाण, साबरमती के विधायक हर्षद पटेल, जिला पंचायत की प्रमुख शिल्पा पटेल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।