एक सरल और मधुर व्यक्तित्व के धनी हेमंत विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं ,साथ ही वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी है जो बच्चों का शानदार स्कूल भी बैतूल जिले में चलाते हैं जो आधुनिक तकनीक के साथ शानदार एजुकेशन सिस्टम की मिसाल है ।
आज के सफल सीएम राइज स्कूल की संरचना और स्थापना हेमंत की ही कल्पना और योजना थी जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनाया ।अमेरिका और आधुनिक देशों के बेहतरीन शासकीय स्कूल कम संख्या में खोले जाते हैं और १० से १५ किमी की दूरी का ट्रांसपोर्ट कवर करते हुए मुफ्त शिक्षा देते हैं ताकि गुणवत्ता बनी रहे और आवागमन भी आसान और मुफ्त हो । इस शिक्षा पद्धति का लाभ ना लेने वाले पैसे वाले लोगों को महंगी शिक्षा हांसिल करनी पड़ती है । संख्या कम कर गुणवत्ता बढ़ाने वाले विद्यालय सीएम राइज आज सरकारी शिक्षा की एक बेहतरीन मिसाल है ।प्रदेश भाजपा की कमान हेमंत के हाथों में एक नया आयाम सिद्ध करेगी ।
Rajeev jain
Editor -Beyond india ,MP/CG