ख़त्म हुआ इंतज़ार , 8 वर्ष बाद मिला मध्य प्रदेश के स्काउट्स गाइड्स को राष्ट्रपति अवार्ड !

27

राजीव जैन।
भारत स्काउट्स गाइड्स की राष्ट्रपति अवार्ड चयन की कठिन प्रक्रिया को जीत कर मध्य प्रदेश के छह गाइड्स और एक स्काउट ने बाजी मारी ।लगभग आठ वर्ष बाद मंज़ूरी मिली और ये मौक़ा मध्यप्रदेश के बच्चो को मिला जब वे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का सर्वोत्तम अवार्ड २२ जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति जी के हाथों प्राप्त होगा।

पूरे भारत से लगभग 400 स्काउट्स गाइड्स का चयन इस पुरस्कार हेतु किया गया जो लगभग आठ वर्षों की चयनित संख्या है ।
इतने वर्षों बाद बच्चों को यह मौक़ा प्राप्त हुआ जबकि वे आज या तो वरिष्ठ हो चुके हैं या नौकरी में हैं या कुछ का तो विवाह भी हो चुका है ।

फिर भी भारत स्काउट्स संस्था यह एक बड़ी उपलब्धि है स्काउट्स और गाइड्स के लिए ।

संपादक -MP/CG
Byond india