यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली दक्षिण ने वित्त वर्ष 2025-26 की द्वितीय तिमाही सितम्बर 2025 में दिनांक 03.09.2025 को अंचल ज्ञानार्जन केंद्र, गुरुग्राम के सभागार में एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे दिल्ली दक्षिण क्षेत्र की विभिन्न शाखाओ के 25 स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभागिता की. एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला में श्री सचिन गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक, यूएलए, गुरुग्राम उद्घाटन सत्र में उपस्थित हुए और कार्यशाला का उद्घाटन किया।
हिन्दी कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विशेष रूप से हिन्दी में कार्य करने में आ रही समस्याओं के बारे में अपना मार्गदर्शन दिया और हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने के लिए सलाह देते हुए हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में राजभाषा अधिकारी द्वारा शाखा स्तर पर लागू होने वाले राजभाषा अधिनियम 1963, राजभाषा नियम 1976, हिन्दी पत्राचार एवं पत्र प्रबंधन, आंतरिक कामकाज में हिन्दी का प्रयोग, तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण एवं कोर राजभाषा सोल्यूशंस, यूनिकोड, वॉइस टाइपिंग, ई-टूल्स, प्रोत्साहन योजनाएं आदि विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यशाला के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला के संबंध में प्रतिक्रिया प्राप्त करते हुए स्टाफ को अपना दैनिक कार्य हिन्दी में अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया गया।