आईडीबीआई बैंक द्वारा दिनाँक 23 सितंबर 2025 को , वित्तीय सेवायें विभाग(DFS) के तत्त्व्धान, भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान (SATURATION कैंप) के अंतर्गत एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश ग्रामीण क्षेत्रों मे वित्तीय सेवाओ की पहुँच को मजबूत करना , लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ जन जन तक पहुचाना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उप प्रबंध निदेशक आईडीबीआई बैंक श्री सुमित फकका , मुख्य महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख ,श्री मनोज कुमार, महाप्रबन्धक एवं कनवेनर, राज्य स्तरीय बैंकर समिति श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक , श्री जसजीत सिंह कालरा , महा प्रबंधक तथा उप अंचल प्रमुख श्री अनंत पाण्डेय एवं महा प्रबन्धक एवं छेत्रीय प्रमुख श्री राजीव रंजन मिश्रा जी की गरिमामई उपस्थिति रही
लगभग 250 प्रतिभागियो की सहभागिता वाले इस शिविर मे सरकार द्वारा चलायी जा रही वित्तीय समावेशन योजनाए जैसे प्रधानमंत्री जन धन खाते की केवाईसी, अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा डिजिटल बैंकिंग के साथ साथ साइबर क्राइम से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
आईडीबीबाई बैंक के उप प्रबंध निदेशक श्री सुमित फक्का जी ने मंगलवार को कहा कि साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने की आज बहुत आवश्यकता है।
श्री फक्का ने आईडीबीआई बैंक की ओर से जन-धन, जन सुरक्षा, धन सुरक्षा अभियान के तहत यहां आयोजित विशेष शिविर में कहा कि जागरुक रहकर हमें साइबर अपराधियों से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी कोई कार्रवाई होती ही नहीं है, यह अपराधियों की कुटिल चाल होती है जिससे वे भोले-भाले नागरिकों को डरा-धमका कर उनके साथ ठगी करते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया वे अपने परिजनों-मित्रों को इसके जागरुक और आगाह करें, जिससे साइबर धोखा-धड़ी से बचा जा सके।
महाप्रबन्धक एवं कनवेनर, राज्य स्तरीय बैंकर समिति श्री शैलेंद्र कुमार सिंह जी ने साइबर जागरूकता एवं सुरक्षित बैंकिंग आदतों को बढ़ावा देने हेतु जनता को संबोधित किया साथ ही साथ साइबर जागरूकता हेल्पलाइन नो 1930 के बारे मे जानकारी प्रदान की। श्रीमान ने नागरिकों को भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान मे भाग लेकर अपने परिवार को लाभान्वित करने के लिए योजनाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जगजीत सिंह कालरा ने इस मौके पर वहां उपस्थित जन-धन खाताधारकों को ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) के बारे में विभिन्न जानकारियां दीं। उन्होंने वित्तीय जागरुकता के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि इसकी जानकारी होने से समाज और देश की तरक्की को गति दी जा सकेगी।
आईडीबीआई बैंक के अंचल प्रमुख मनोज कुमार ने कार्यक्रम के समापन पर कहा कि इस सेचुरेशन शिविर का उद्देश्य ‘सबको सचेत करना और सबके पास पहुंचना’ है। बैंक सभी नागरिकों तक पहुंचने और उनकी सेवा करने का पूरा प्रयास निरंतर करता है और उसी क्रम में आज का यह शिविर आयोजित किया किया। उन्होंने शिविर में शामिल होने के लिए सभी सहभागियों काे धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख अनंत पांडे एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रमुख राजीव रंजन मिश्र जी उपस्थित रहे
बैंक अधिकारियों की उपस्थिति और स्थानीय नागरिकों की उत्साही भागीदारी ने इस शिविर को सफल बनाया, यह आयोजन वित्तीय समावेशन एवं जन जागरूकता को सशक्त करने की दिशा मे महहत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुया।









