वरिष्ठ कांग्रेस नेता बदरुद्दीन शेख की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत

497
badruddin sheikh death

गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अहमदाबाद नगर निगम में पूर्व नेता विपक्ष बदरुद्दीन शेख की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हो गई। रविवार रात यह जानकारी पार्टी के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दी। उन्होंने कहा- आज मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। हम बदरू भाई को गुजरात कांग्रेस परिवार में मजबूत पिलर मानते थे। मैं उन्हें 40 साल से जानता था। तब वे यूथ कांग्रेस में हुआ करते थे। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार गरीबों के कल्याण के कार्यों में जुटे थे। इसी दौरान कोरोनावायरस की चपेट में आ गए।


बता दें कि शेख अहमदाबाद के दाणीलीमडा इलाके से पार्षद थे। इस इलाके में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। यह इलाका अहमदाबाद का हॉटस्पॉट इलाका है।