गुरुवार को कोरोना के राज्य में 580 नए केस सामने आए, इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,409 हो गई है। इनमें से अधिकांश मामले चेन्नै के कोयमबेडू सब्जी मार्केट से जुड़े बताए गए हैं। 295 एकड़ में फैला यह सब्जी मार्केट कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन चुका है।
‘गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों में से बहुत अधिक कोयमबेडू सब्जी मार्केट से जुड़े हुए हैं। 295 एकड़ के इस बाजार में करीब तीन हजार दुकानें हैं। जहां बड़ी संख्या में ट्रकों आते हैं। इससे पहले भी इस मार्केट को कोरोना के ‘सुपर स्प्रेडर’ के तौर पर बताया गया था।
तमिलनाडु देश के उन गिने चुने राज्यों में से एक बन गया है जहां कोरोना के मामलों की तादाद 5000 या उससे ज्यादा है। तमिलनाडु के अलावा दिल्ली (5532), गुजरात (6625) और महाराष्ट्र (16, 758) में कोरोना के मामले पांच हजार के पार है। इनमें सबसे बुरी हालत तो महाराष्ट्र की है जिसने मदद के लिए केंद्रीय एजेंसियों से गुहार लगाई है। महाराष्ट्र में भी आधे से ज्यादा यानि 10,714 मामले अकेले मुंबई से हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या के दोगुनी होने की रफ्तार 13 दिन से घटकर 11 दिन हो गई है। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से जैसे राज्य इस जानलेवा वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोविड-19 ने 1,783 लोगों की जान ले ली है। सरकारी आंकड़ें के अनुसार, अभी तक 52,952 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 15,267 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों का मिलना जारी है।