देश के जाने-माने औधोगिक सलाहकार तथा भारतीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव श्री चिरंजीत कुमार शर्मा को भारतीय किसान संगठन ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से नवाजा है, श्री चिरंजीत कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश के जाने-माने राजनीतिक एवं व्यापारिक परिवार से सम्बंधित होने के साथ-साथ उतर प्रदेश के बड़े किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
श्री चिरंजीत शर्मा एक जाने माने कवि के साथ उम्दा इंसान भी हैं और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के साथ-साथ ब्लाइंड और ओल्ड एज होम के लिए काफी कार्य करते हैं। किसान संगठन में इनके आने से किसानों की समस्या को राष्ट्रीय स्तर पर सरकार को घेरने में एक मजबूत आधार माना जा रहा है।