कोविड-19 की जाँच में तेजी लाने को लेकर जाँच का एएनएम ने उठाई जिम्मेदारी

246
– गाँव-गाँव जाकर कर रही है कोविड-19 जाँच, लोगों को जाँच कराना हुआ आसान
– जाँच के साथ-साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक, दी जा रही है बचाव की भी जानकारी
लखीसराय, 22 सितम्बर, 2020
कोविड-19 जाँच कराने में तेजी लाने एवं ससमय जाँच का लक्ष्य हर हाल में शत-प्रतिशत पूरा करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध और हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। जिससे जाँच की रफ्तार को गति मिले और ससमय लक्ष्य पूरा करने सफल रहे। इसको लेकर जाँच की जिम्मेदारी अब एएनएम के कंधों पर दी गई है। एएनएम भी पूरी मुस्तैदी के साथ जाँच की रफ्तार को गति देने में जुट गई है। जो ना सिर्फ इच्छुक व्यक्तियों का जाँच कर रही है, बल्कि लोगों को जागरूक और कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी दे रहे हैं। वहीं, एएनएम के इस तरह के कार्य से ना सिर्फ जाँच की गति में तेजी आई है, बल्कि लोगों को जाँच कराने में भी आसानी हो रही है।
जाँच की गति में आ रही है तेजी
जिला सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद राय ने बताया एएनएम पूरी मुस्तैदी के साथ पूरे जोर-शोर से जाँच में जुट गई है और पूरे निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। जिसका परिणाम यह है कि पूर्व की भाँति जाँच की गति में तेजी आई है और धीरे-धीरे और तेज होती जा रही है। सभी एएनएम अपने-अपने पोषक क्षेत्र के ऑगनबाड़ी केंद्र पर लोगों की जाँच कर रहीं हैं। साथ ही एएनएम लोगों को जाँच के लिए प्रेरित भी कर रही हैं।
ऑगनबाड़ी केंद्र पर हो रही है जाँच
एएनएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संचालित ऑगनबाड़ी केंद्र पर कोविड-19 जाँच की जा रही है। इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति जाँच कराने के लिए जानकारी के अभाव या फिर अन्य किसी कारणवश केंद्र पर नहीं आ पाते हैं तो ऐसे व्यक्ति का संबंधित क्षेत्र की आशा के साथ गृहभ्रमण कर एएनएम द्वारा जाँच की जा रही है। ताकि लोगों को जाँच कराने में किसी प्रकार का परेशानियाँ नहीं हो और लोग संक्रमण के दायरे से बाहर रहें।
लोगों को जाँच कराने में होने वाली परेशानी हुई दूर
इससे पूर्व कोविड-19 जाँच कराने वाले इच्छुक व्यक्ति को जाँच केंद्र या फिर नजदीकी अस्पताल जाना पड़ता था। जिसके दौरान लोगों जो परेशानियाँ होती थी। वह एएनएम द्वारा केंद्र पर ही जाँच करने से दूर हो गया। दरअसल, एएनएम द्वारा जाँच के साथ लोगों को कोविड-19 बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है। ताकि संक्रमण का खतरा से लोगों को बचाया जा सकें। इसके लिए एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हरसंभव अथक प्रयास की जा रही है।