कोविड-19 पर रोकथाम के लिए जन – जन की भागीदारी जरूरी

207

– सामुदायिक स्तर पर जब लोग होंगे जागरूक, तभी मिलेगी सफलता

– अभी खत्म नहीं हुआ है कोविड-19 का खतरा, इसलिए जारी रखें सतर्कता

खगड़िया, 16 अक्टूबर, 2020
कोविड-19 पर रोकथाम एवं इससे बचाव को लेकर आवश्यक स्थाई समाधान के लिए सरकार पूरी तरह सजग है। इसके अलावा कोविड-19 पर रोकथाम के लिए जन – जन की भागीदारी भी बेहद जरूरी है। इसलिए, खुद के साथ दूसरों को भी कोविड उपायों के पालन करने के लिए प्रेरित करें। ताकि संक्रमण का खतरा उत्पन्न नही हो और कोविड-19 संक्रमण पर रोकथाम लगे।

-जन – जन की भागीदारी से कोविड-19 संक्रमण पर लगेगा विराम :

जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जन – जन की भागीदारी से ही कोविड-19 संक्रमण पर विराम लगेगा। इसके लिए सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता एवं उनकी सहभागिता जरूरी है। इससे समाज प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होंगे और कोविड-19 से बचाव के लिए के आवश्यक एहतियात का पालन करेंगे।

-लक्षण दिखते ही कराएं जाँच :

कोविड-19 का लक्षण दिखते ही जाँच कराना चाहिए। स्थानीय पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक मुफ्त जाँच की सुविधा उपलब्ध है। समय पर जाँच कराने से ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे, बल्कि पूरा समाज भी सुरक्षित रहेंगे। क्योंकि जाँच में देरी करने पर कई लोग संक्रमण के दायरे में आ जाते हैं। इसलिए, लक्षण दिखते ही तुरंत जाँच कराएं।

मास्क और सेनेटाइजर का नियमित रूप से करें उपयोग : –

कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें। साथ ही दूसरों को भी उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। खासकर घर से बाहर निकलने के वक्त अनिवार्य रूप से मास्क लगाऐ और सेनेटाइजर साथ लेकर बाहर निकले।

इन मानकों का पालन कर कोविड-19 से रहें दूर : –

-व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें।
-बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
-साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
-छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके।
-उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके।
-घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
-बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
-आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें।
-मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें।
-किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों।
-कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें।
-बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें।