– मतदान केन्द्रों पर शारीरिक – दूरी का पालन सुनिश्चित कराने को आवश्यक पहल में जुटे पदाधिकारी
– कोविड-19 संक्रमण से बचाव को मतदाताओं को जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग
खगड़िया, 19 अक्टूबर ।
खगड़िया में बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा। मतदान की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है । तमाम पदाधिकारी व कर्मी ससमय काम पूरा करने को दिन – रात एक कर कार्यों को निष्पादित कर रहे हैं। कोविड – 19 के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में दो गज की दूरी बहुत ही जरूरी है। इसे सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक तैयारियाँ पूरे जोर-शोर के साथ की जा रही हैं । मिशन, मतदान केंद्र पर हर हाल में शारीरिक – दूरी का पालन सुनिश्चित कराना और मतदाताओं को संक्रमण के दायरे से दूर रखना।
– कोविड-19 संक्रमण से बचाव को मतदाताओं को जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग : –
जिला सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए मतदान केंद्र पर मतदाताओं को जागरूक करने के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी तैनात रहेंगे। ये अधिकारी और कर्मी मतदान के दिन मतदान केंद्र पर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देंगे और शारीरिक – दूरी का पालन भी कराऐंगे। मतदान के पूर्व भी कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा मतदाताओं को आवश्यक जानकारी दी जा रही है। ताकि लोग संक्रमण के दायरे से दूर रहें।
– मतदान के दौरान गाइडलाइन का करें पालन, संक्रमण के खतरे से रहें दूर
मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। इससे ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि मतदान केंद्र पर अन्य मतदाता भी संक्रमण के दायरे से दूर रहेंगे। इसके लिए शारीरिक – दूरी का पालन, मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग आदि करना जरूरी है।
– संक्रमण से बचाव को मतदान केंद्र पर ये सुविधाएं रहेंगीं उपलब्ध :-
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी तैनात रहेंगीं। जो मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता का प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी। इसके बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। मतदान केंद्र का पूरा परिसर हर दो घंटे पर सैनिटाइज किया जाएगा। कचरा निस्तारण के लिए पीले रंग की डस्टबिन रखी जाएगी । इसके अलावे अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
– इन मानकों का पालन कर कोविड-19 से रहें दूर : –
– व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें।
– बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
– साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
– छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें ।
– उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।
– घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
– बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें।
– आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें।
– मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें।
– किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों।
– कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें।
– बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें।