विपक्षी पार्टी पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया करारा हमला: भारत को शक्तिशाली देखने में सवाल खड़े करने की आदत है विपक्ष को

397
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर करारा वार

New delhi: शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख़ का ऐलान किया गया। इसी बीच बीजीपी और तृणमूल के बीच सियासी धमसान शुरू हो चुका हैं। सत्ता की इस विध्वंस लड़ाई में दोनों पक्षों में लगातार जुबानी जंग जारी हैं। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर हमलावार होते नज़र आ रहे हैं। अब इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी में हमेशा की तरह इसबार भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर लगातार जारी हैं।

  • शनिवार को कांग्रेस पर भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने करारा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों को भारत को शक्तिशाली देखने में सवाल खड़े करने की आदत है। जब मैं पहली बार चुनाव लड़ने गया तो कांग्रेस ने कहा कि ये तो दरिया के उस पार का है, जैसे कि मैं पाकिस्तान का हो गया। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का काम भाई को भाई से लड़ाना है। संत गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर नड्डा ने एकता एवं सद्भाव से परिपूर्ण संत रविदास का दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उनका हर विचार हमारी सरकार के लिए समाज सेवा का मंत्र है।

Image

  • जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि गुरु रविदास जी के बताए रास्ते पर चलते हुए एक सशक्त और सामर्थ्यवान भारत हम बनाएं। इसमें जो प्रधानमंत्री जी की योजनाएं हैं हम उनको नीचे तक फलीभूत करने के लिए काम करेंगे। यही संत रविदास जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 100 फीसद ओपेन डेफिकेशन फ्री बना दिया है। 11 करोड़ इज्जत घर बनाए हैं।


बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी धरती की चिंता करने वाले लोगों में हैं। सौभाग्य योजना में तय हुआ कि हर घर को भारत सरकार के पैसे से बिजली पहुंचाई जाएगी। भाजपा अध्यक्ष ने महान संत गुरु रविदास जी की जयंती के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्‍होंने कहा कि एकता और सद्भाव से परिपूर्ण संत रविदास का दर्शन आज भी प्रासंगिक है

यह भी पढ़े-

मुस्कुराती हुई वीडियो बनाने के साथ ही दुनिया को अलविदा कह गई आयशा!!