अमेेरिका में नींबू की चोरी, चोर की उम्र 69 साल

1104

 

 

नई दिल्ली –

कई बार हमारे पास इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी सामने आती है जो हमे सोचने पर मजबूर कर देती है. इसके अलावा कई बार दुनिया भर से अजीब चोरों की भी जानकारी अक्सर लोगो को सोचने और हसाती भी है. ऐसी ही एक चोरी का मामला दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के केलिफार्नियां से सामने आई है जहां एक 69 साल का वृद्ध वयक्ति 362 किलोग्राम नींबू चुराकर भाग रहा था. इस घटना को लेकर इस बात की जानकारी सामने आ रही है की इस 69 के वृद्ध को पुलिस ने कार सहित और चुराए गये नींबू के साथ रंगे हाथो पकड़ा है.

 

ये भी पढ़े  : “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” के बारे में क्या इस बात को जानते हैं आप , 7 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

 

इसके अलावा इस चोरी की घटना के बारे में इस बात को भी बताया जा रहा है कि इस जितने भी नींबू को इस शख्स ने चुराया था वे बिल्कुल ताजे थे जो कि हैरानी की बात है. बात अगर इस घटना की विस्तार से करे तो यह घटना  बीते 24 अगस्त यानि शुक्रवार की है. इस घटना को लेकर इस बात को बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने फियर्रोस नाम के एक वयक्ति को रेड लाइट पर चेकिंग के लिए रोका तो उसकी गाड़ी में चुराए गए नींबूओं की ढेर मिला जिसने पुलिसकर्मियों को चोका दिया.

 

येे भी पढे : बीग बॉस सीजन 12 में नहीं होंगी सिलेब्रिटिज जोड़िया, शो के थीम में बदलाव

 

वहीं आपको इस बात की भी जानकारी दे की पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस वृद्ध शखस ने ये नींबू चुराए क्यों और वह इतने सारे नींबूओं का क्या करना चाहता था. आपको बता दे की अमेरिका के कैलिफोर्निया के जिस इलाके से एक वृद्द द्वारा नींबू चोरी की जानकारी सामने आई है उस इलाके के बारे में जानकारी मिल रही है की इस इलाके से लगतार फल और सब्जियों के चोरी होनी के मामले लगतार सामने आ रहे थे और पुलिस भी इन शिकायतों को लेकर चोकन्ना थी.

 

 

वहीं बात अगर इस मामले में पकड़े गए 69 साल के वृद्द शखस की करे तो उसे चोरी के आरोपी में फिलहाल जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्यवाई में लग गई है. चोरी के इस प्रकार की घटनाएं लोगों को खूब हसांती भी है.