नई दिल्ली –
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है और आज से भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लार्डस के मैदान में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले कुछ ऐसा हो गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को क्रिकेट फैंस की नाराजगी का सामना करना पड रहा है.
हुआ यू की भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग की और से डिनर पार्टी पर आमंत्रित किया गया था। BCCI ने इसकी तस्वीर को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया। बात अगर इस तस्वीर की करे तो इस फोटो में पूरी टीम इंडिया, स्पोर्ट स्टाफ भारतीय राजनयिक नजर आ रहे है.
अनुष्का की मौजूदगी को लेकर फैंस नाराज
लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुषका शर्मा भी नजर आ रही है जो कि फैंस को नागवार गुजरी है और सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर सवाल खड़े कर रहे है और इस बात को कह रहे है कि इस आधिकारिक समारोह में अनुष्का शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा कैसे बन गई.
BCCI द्वारा शेयर की गई तस्वीर हो रही वायरल
वहीं फैंस इस बात को भी कह रहे है कि जब भारतीय दल के किसी भी सद्स्य की पत्नी इस आधिकारिक समारोह में नहीं थी तो अनुष्का इस समारोह में कैसे शामिल हो गई. BCCI द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को दी गई डिनर पार्टी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है वो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है.
इस फोटो को लेकर BCCI को फैंस की खूब खरी- खोटी सुननी पड रही है. अनुष्का शर्मा का इस समारोह में शामिल होने को लेकर चर्चाएं चारों और हो रही है और इन सब के बीच BCCI को लोग इस बात को लिए खरी खोटी सुना रहे है और इस बार BCCI को लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा है.