नई दिल्ली –
आप भी अगर एक ऐसा फोन चाहते है जिममें दमदार बैट्री बेकप के साथ दमदार फिचर्स हो तो चीन की फोन निर्माता कंपनी HUAWEI इसी तरह का स्मार्टफोन आपके लिए लेकर आई है. जी हां हम बात कर रहे है HUAWEI द्वार लांच किए गए फोन HONOR नोट 10 की जिसे लांच कर दिया गया है. इस फोन को फिलहाल चीन में लांच कर दिया गया है और इस फोन की प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.95 इंच का डिस्पले दिया गया है जो बड़े डिस्पले की चाह रखने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
फोटग्राफी के लिए बेहतरीन
इसके साथ इस फोन में 5000 mAH की बैट्री दी गई है और इसके साथ ही फ्रोट्रोग्राफी के दीवानो के लिए भी खास फिचर्स के साथ इस फोन को लैस किया गया है. अगर बात HUAWEI द्वार लांच किए गए फोन HONOR नोट 10 की करे तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 24+16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा दोनो ही कैमरे में f/1.8 अपर्चर की झमता है. इस प्रकार इस फोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए आर्टफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा दी गई है जिससे लोग बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकेगी.
फ्रंट केमरा भी है खास
इसी कारण इस फोन को फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन बताया जा रहा है. वहीं इस फोन में f/2.0 की झमता के साथ 13 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.इस फोन को एक और सुविधा से लैस किया गया है जो डबल टर्बो मोड बटन है. कहा जा रहा है कि फोटो लेते हए इसका प्रयोग शटर की तरह किया जा सकेगा. HUAWEI द्वार लांच किए गए फोन HONOR नोट 10 शुरूआती कीमत फिलहाल 28,100 रूपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़े : whatsapp पर फेक न्यूज को पहचानेगा ये एप
इसके अलाव अगर बात ये करे की ये फोन कितने कलर्स में ह गा तो ये फोन फिलहाल दो कलर्स में उपलब्ध होगा जो कि फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लेक है. वहीं ये फोन में 6GB और 8 GB की रेम के साथ उपल्ब्ध होगा साथ ही इस फोन में स्कयोरिटी के लिए फिंगर प्रिंट भी दिया गया है.साथ ही ये फोन एंड्राइड ओरियो EMUI 8.2 पर काम करेगा. साथ ही फोन में 4G LTE और अन्य कई सारी सुविधाएं दी गई है जो एक बैहतर स्मार्टफोन में होनी चाहिए.
फिलहाल इस फोन को चीन में ह लांच किया गया है और आने वाले दिनों में इस फोन को दुनिया का बाकी देशों में भी लांच किया जाएगा. फिलहाल भारत में ये फोन कब लांच होगा इसकी जानकारी फिलहला नहीं दी गई है.