सरकार के प्रयास से पूर्वोत्तर में बेहतर विकास- डॉ. निमित गुप्ता, नेशनल सेक्रेटरी, आईसीसीआई

603

नईदिल्ली-

केंद्र सरकार लागातार पूर्वोत्तर राज्यों को देश के विकास की धारा में जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों को बेहतर बाजार मिले इसके लिए कई कार्यक्रम भी चल रहे हैं।

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल सेक्रेटरी डॉ. निमित गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार सरकार लगातार पूर्वोत्तर राज्यों पर ध्यान दे रही है यह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से पूर्वोत्तर राज्यों के फल एवं सब्जियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजा जाना संभव है। जिससे की किसानों को बेहतर मूल्य मिल सके। सरकार ने इस दिशा में जो कदम हाल फिलहाल उठाए हैं वह सराहनीय है।

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में आठ हवाई अड्डे बना रहे हैं। निश्चिततौर पर आशियान देश के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वार है जिससे की बेहतर आवागमन हो सकेगा। और इन देशों से सीधे पूर्वोत्तर राज्य जुड़ जाएंगें। गौरतलब है कि सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए बागवानी योजना का विस्तार भी किया है। जिसमें कई राज्यों ने लाभ लिया है। सरकार इन क्षेत्रों में कृषि विश्वविद्यालय खोलने की भी घोषणा पिछले वर्ष की है जिससे इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।