भाजपा विधायक पर टुटा गुंडों का कहर

537

विजय कुमार गौतम (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, बजरंग दाल हिंदुस्तान ) की रिपोर्ट

आज 23/10/2018 को बीजेपी बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांग के गुर्गो की गुंडागर्दी बिठूर निवासी अभय पूरी की सफारी कर पर किया हमला
भ्रष्ट सरकार के गुंडे खुलेआम पुलिस की जीप में घूम रहे हैं पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में बीजेपी गुर्गों को पनाह दे रही है और पीड़ित अभय पुरी ,राजेश सिंह ,पर गंभीर मुकदमे भी दर्ज हो गए और जब पीड़ित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह यादव के पास पहुंचा और अपनी समस्या बताइए तो राघवेंद्र सिंह यादव अपनी पूरी कानपुर ग्रामीण टीम के साथ बिठूर थाना पहुंचे बिठूर थाने पर मौजूद सत्ता के नशे में चूर एस ओ शैलेंद्र सिंह अभद्रता से पेश आए जब राघवेंद्र सिंह यादव ने पीड़ित अभय पुरी की रिपोर्ट लिखने को कहा तो एसओ साहब बोले विवेचना होगी फिर रिपोर्ट दर्ज होगी और यह कहकर एस ओ साहब निकल गए..