“भीम विजय संकल्प” से मिलेगी जीत-विनोद सोनकर शास्त्री

977
Sasaram: Prime Minister Narendra Modi addressing an election rally at Suara Airport ground in Sasaram on Friday. PTI Photo (PTI10_9_2015_000113A)

आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय रह गया है और इस को देखते हुए देश ही हर छोटी बड़ी राजनितिक पार्टियाँ इसकी तैयारी में जोरो- शोरो से लग गई है. इसी बीच भाजपा भी लोकसभा चुनाव की तैयार्रियों में लग गई है. भाजपा 19- 20 जनवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में अनुसूचित जाति के लोगों को अपने पाले में करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है और इस कार्यक्रम का नाम “भीम विजय संकल्प -2019 “ रखा गया है. बताया जा रह है कि भाजपा इस अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अधिवेशन के जरिये अनुसूचित जाति के लोगों तक इस बात को पहुचाने की कोशिश करेगी की केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 5 साल में अनुसूचित जाती के लोगों के लिए क्या – क्या किया. इसके अलावा इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि 20 जनवरी के बाद भाजपा द्वारा एक बड़ी रैली का आयोजन होने जा रहा है जिसमे भाजपा सहित संघ के कई चेहरे भाग लेंगे. भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर का कहना है कि बीजेपी ने हमेशा अनुसूचित जाति के लोगों की भलाई के लिए काम किया है और भाजपा ने हमेशा अनुसूचित जाति के लोगों को नौकरी देने के बजाय उन्हें नौकरी देने वाला बनाने का प्रयाश किया है. साथ ही विनोद सोनकर ने इस बात का भी दावा किया कि भाजपा को इस दिशा में काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है. वही विनोद सोनकर ने इस बात को भी कहा कि सरकार द्वारा देशभर में जितना भी लोन लोगों को दिया गया है उनमे सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त करने वाले अनुसूचित के लोग ही रहे