प्रखंड परियोजना प्रबंधक बलदेव कुमार ने जीविका ग्रामीण बाजार का किया उद्घाटन

621

 

खरीफ प्रखंड के खऱीक बाजार पंचायत में जीविका ग्रामीण बाजार का विधिवत् उद्घाटन जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक बलदेव कुमार तथा जीविका ग्रामीण बाजार की सचिव संजू देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस जीविका ग्रामीण बाजार का मुख्य उद्देश्य गांव की गरीब जीविका दीदी जो छोटा मोटा किराना की दुकान चला रही है उन्हें बाजार से सस्ते दामों पर सामग्री उपलब्ध करवाना है। इस मौके पर जीविका कार्यालय खटी के सभी कर्मी माधव मोहन, लक्ष्मी कुमारी तथा सरोज राम के साथ-साथ अन्य कैडर भी उपस्थित थे।