ठंड से सिहरा दिल्ली-एनसीआर

464

नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर के साथ यूपी के कुछ हिस्सों में भी फिर से ठंड बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ और हिस्सों में बारिश, तूफान और गरज के साथ छींटे पड़ें। फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में आज दोपहर हल्की बारिश भी हुई। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी ताजा बर्फबारी हुई है।

‘सोमवार को दोपहर से ही देश के कुछ हिस्सों में तूफान, बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने शुरु हो गए। आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हाथरस जिलों में बारिश हुई।’ पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण निचले हिस्सों में भी ठंड बढ़ गई है।