कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे राहुल समेत दिग्गज नेता, घोषणापत्र को दिया जा रहा अंतिम रूप

1105
File Photo: Rahul Gandhi speaks at an event In Singapore March 8, 2018. REUTERS/Thomas White

नयी दिल्ली-

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को आरंभ हो गयी जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। पार्टी मुख्यालय में यह बैठक चल रही है। सीडब्ल्यूसी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी.चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि मौजूद हैं। इस बैठक में चुनावी घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया है।