प्रीमियर वर्ल्ड के सम्पादक, शिक्षाविद, समाज सेवी, अभिनेता व नेता डॉ. राजेश कुमार ने राष्ट्र जागरूकता का किया लोकार्पण

207

-जय सिन्हा

पटना. मुंबई से प्रकाशित होने वाली हिंदी मासिक पत्रिका प्रीमियर वर्ल्ड के सम्पादक, शिक्षाविद, समाज सेवी, अभिनेता व नेता डॉ. राजेश कुमार ने अपने गृह शहर पटना से भी एक हिंदी मासिक मासिक पत्रिका राष्ट्र जागरूकता का प्रकाशन करना शुभारम्भ किया है. इस बारे में डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि उनकी इच्छा रही थी कि वे अपने गृह शहर पटना से भी एक पत्रिका का प्रकाशन करें जो जनवरी 2021 में पूरी हो गयी. राजेश साहब के बारे में यह विख्यात है कि वे कुछ-न-कुछ हमेशा क्रिएटिव व सोशल वर्क करते ही रहते हैं जिसका ताज़ा उदाहरण है कि उनहोंने अपनी कर्म भूमि मुंबई के अतिरिक्त अब अपनी जन्म भूमि पटना से भी राष्ट्र जागरूकता का प्रकाशन करना आरम्भ किया है. इस अवसर पर पटना के अनेक वरिष्ठ पत्रकार के साथ-साथ कुछ नेता, अभिनेता, शिक्षाविद, कलाकार व समाज सेवी भी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि राष्ट्र जागरूकता का लोकार्पण डॉ. साहब ने पटना स्थित राष्ट्र जागरूकता के मुख्य कार्यालय में ही किया. इस अवसर पर समाज सेवी, वरिष्ठ पत्रकार व नेता डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि राजेश जी अपने प्रदेश के लिए कुछ करने की सोच हमेशा से रखते हैं और उनके इस काम की सराहना करता हूँ और आशीर्वाद देता हूँ कि वो राष्ट्र जागरूकता को राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका बनाने के साथ-साथ पत्रिका के माध्यम से पाठक व जनता में राष्ट्र के प्रति सच्ची जागरूकता लाने में भी अपना योगदान अवश्य देंगे. इसके साथ ही दिव्य रश्मि मासिक पत्रिका के सम्पादक डॉ. राजीव कुमार मिश्र ने भी राजेश जी को जहाँ अपना आशीर्वाद देकर उनकी सफलता की कामना की वहीँ विधि विमर्श मासिक पत्रिका के सम्पादक रण विजय सिंह के सम्पादक ने भी डॉ. साहब को शुभकामना दिया. इसके अतिरिक्त पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता व राजेश जी के मित्र शिवानंद गिरी ने कहा कि वे राजेश जी को हमेशा से जानते हैं कि वो कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं और उनकी खासियत यह है कि इनके अंदर काम करने की एक बेचैनी रहती है. इस अवसर पर डॉ. साहब की मित्र व कलाकार रिया व शिखा के साथ-साथ कोरियोग्राफर सीमा कर्ण ने भी राजेश जी को राष्ट्र जागरूकता की सफलता के लिए अपनी शुभकामना दिया.