एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (एली) के डायरेक्टर नीरज कुमार मिश्रा ने
सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के डायरेक्टर रविश रोशन को अटल सम्मान 2018 मिलने पर बधाई दी। नीरज मिश्रा कहते हैं कि हाल के सालों में सीईजीआर ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय है। वर्तमान में सीईजीआर ने देश भर में उच्च शिक्षण व्यवस्था को लेकर कई नये आयाम स्थापित किए हैं और आज वह शिक्षा के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी थिंक टैंक के रूप में जानी जाती है।
सीईजीआर के डायरेक्टर रविश रोशन को एएम मीडिया की ओर से सर्वे के आधार पर यूथ कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है। गौरतलब है कि रविश रोशन शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च एंड इनोवेशन के कई मानदंड स्थापित किए हैं जो किसी माइल स्टोन से कम नहीं है।