नई दिल्ली –
क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जिसमें चोट लगना आम बात है और हर साल दुनिया भर में कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी को मैदान में चोटें आती है. कई बार तो ऐसा होता है कि चोट के कारण खिलाड़ियों को तुरंत मैच छोड़कर मैदान से बाहर हो जाना पड़ता है.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस बार मैदान में चोटिल हुए है. एक कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के दांए कंधे में चोट आई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. आपको बता दै कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका बीच फिलहाल वनडे सीरीज चल रही है.
ये भी पढ़े : कोहली ने 22वां शतक बनाते ही किए कई रिकार्ड अपने नाम
कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान चोटिल हुए प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका बीच तीसरा वन्डे मैच खेला जा था इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान चोटिल हो गए और उनके दांए कंधे में चोट आई. बात ये भी बताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को कंधे में चोट आने के कारण वे अब बाकी बचे दोनों ही वन्डे में नहीं खेल पाएंगे.
ठीक होने में लगेगा डेढ़ महीने से उपर का समय
डॉक्टरों का कहना है कि फाफ डु प्लेसिस के दाएं कंधे में लगे चोट को पूरी तरह से ठीक होने में डेढ़ महीने से उपर का समय लगेगा और जिस कारण से वे बाकी बचे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगे. वहीं इस बात को भी कहा गया कि उनकी मैदान में वापसी कब तक होगी इस बात को लेकर कहा गया कि इस बात की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.
वहीं बात अगर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की करे तो वें फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका बीच बाकी वनडे मैच तो नहीं खेल पाएंगे साथ ही वे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले एक मात्र T- 20 मैच में भी शामिल नहीं हो पाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के मैदान से बाहर जाने के बाद क्या दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रद्रशन पर कोई असर पड़ता है या नहीं ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.