फेस्टीव सीजन में होगी बेहतर डिमांड- डॉ कुलनीत सुरी, नेशनल सेक्रेटरी, आईसीसीआई

908

नईदिल्ली-

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के नेशनल सेक्रेटरी डॉ कुलनीत सुरी ने कहा है कि इस बार के फेस्टीव सीजन में काफी अच्छे डिमांड होंगे। इस कारण से लगभग सभी नामी गिरामी ब्रांड्स के दाम आकर्षक स्तर पर होंगे। खास बात यह है कि यह डिमांड पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है। डॉ कुलनीत सुरी ने कहा कि इस फेस्टीव सीजन में नोटबंदी और जीएसटी का कोई खास असर नहीं दिखेगा। साफ तौर पर दिख रहा है कि बाजार में जोरदार बिक्री होगी। कंपनियों ने पिछले साल के बाजार को ध्यान में रखते हुए कई तरह के ऑफर की सुविधा देने का वादा किया है। जिस प्रकार सरकार लगातार बाजार को उदार बनाने और आगे बढ़ाने के लिए कई नीतियां लाई हैं इससे बाजार में उत्साह आया है। ग्राहकों के लिए भी यह फेस्टीव सीजन काफी अच्छा रहने वाला है खास तौर पर इंडस्ट्री नोटबंदी के असर से पूरी तरह और जीएसटी के असर से काफी हद तक उबर चुकी है। जिसके कारण ग्राहकों को फेस्टीव सीजन में डिस्काउंट ज्यादा मिलने की संभावना है।

आईसीसीआई के नेशनल सेक्रेटरी ने कहा कि बाजार को देखने पर साफ पता चल रहा है कि एफएमसीजी की बिक्री में 10-12 फीसदी की ग्रोथ होगी। जिस प्रकार से ग्रामीण बाजार में तेजी आई है यह सुखद है। खास तौर पर यहां भी दस फीसदी तक ग्रोथ है।