गोल्डन ब्रिज बना आकर्षण का केंद्र, पूरी दुनिया मेें हो रही ब्रिज की तारीफ

1808

 

नई दिल्ली –

दुनिया में एक से बढ़कर एक ब्रिज है लेकिन वियतनाम  में नेस्टलेड के  जंगलो और पहाड़ियों के बीच बनाया गया “काउ वांग” ब्रिज जिसे गोल्डन ब्रिज भी कहा जा रहा है कि बात ही कुछ और है. सोशल मीडिया पर आजकल वियतनाम में बनाए गए गोल्डन ब्रिज का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसे वियतनाम में नेस्टलेड के  जंगलो और पहाड़ियों के बीच बनाया गया है जो आजकल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

 

ये भी पढ़े : पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता

 

वियतनाम के नेस्टलेड के  जंगलो और पहाड़ियों के बीच बनाया गये इस ब्रिज को सहारा देने के लिए “कंक्रीट से दो हाथ बनाए” गये है जो यहां धुमने आने वाले दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. वहीं अगर बात सोशल मीडिया की करे तो इस गोल्डन ब्रिज में जो सहारा देने के लिए दो हाथ बनाए गए है लोग इसे “इश्वर का हाथ” होने का दर्जा दे रहे है. वहीं बताया जा रहे कि इस गोल्डन ब्रिज के बारे में बताया जा रहा है कि इस एक साल में बनाया गया है और इसी साल जून के महिने में इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया.

 

ये भी पढ़े : जानिए ट्रंप ने किम को क्यों कहा “धन्यवाद”

 

लोगों को खूब पसंद आ रहा गोल्डन ब्रिज

गोल्डन ब्रिज को सहारा दे रहे कंक्रीट के दो हाथ लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहे है. इसके अलावा आर्किटेक्ट कंपनी के इंजीनियर का कहना है कि उनकी कला को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है. ये उनके लिए गर्व  की बात है. वहीं  बात अगर वियतनाम  में नेस्टलेड के  जंगलो और पहाड़ियों के बीच गए इस शानदार गोल्डन ब्रिज की करे तो इसकी लंबाई 150 मीटर लंबा है.

 

 

ब्रिज का असम में नाम “काउ वांग”

साथ ही बताया जा रहा पहाड़ो को बीच बने इस जगह को को फ्रांसीसी प्रशासको द्वारा विकसित किया गया था. पहाड़ो के बीच बन इस ब्रिज का नाम “काउ वांग” है जिसकी सुंदरता और अदभूद आर्किटेक्चर की तारीफ लोग कर रहे है. साथ ही इस गोल्डन ब्रिज से लोग प्रकृति के अदभुद नजारों को देख सकते है. पूरे ब्रिज को गोल्डन कलर से रंगा गया है जिसके कारण इसे गोल्डन ब्रिज कहा जा रहा है.