जीएसटी पर सरकार का निर्णय स्वागत योग्य- आईसीसीआई

692

नईदिल्ली-

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जीएसटी पर किए गए सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों का इसका लाभ मिलेगा। जो अब तक कई तरह की समस्या से जुझ रहे हैं।

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल सेक्रेटरी चिरंजीत शर्मा ने वित्त मंत्री द्वारा लिए गए फैसलेका स्वागत करते हुए कहा कि इन निर्णयों से निश्चित रूप से देश में बड़ी संख्या में छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी और उनके सर से टैक्स की जटिलताओं का बोझ कम होगा। चिरंजीत शर्मा ने कहा कि जीएसटी में छूट की सीमा को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए करने से लगभग 10 लाख छोटे व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत है। आईसीसीआई के सचिव ने कहा कि कम्पोजीशन स्कीम की सीमा को 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए करने का निर्णय काफी समय से लंबित था और इस निर्णय से देश भर में लगभग 20 लाख से अधिक व्यापारियों को फायदा होगा वहीं दूसरी और अब ऐसे व्यापारियों को केवल वर्ष भर में एक ही रिटर्न भरनी होगी। इससे इनको कर पालना के जंजाल से मुक्ति मिलेगी। यद्पि कर की अदायगी हर तिमाही में करनी होगी जो की तर्क संगत है। गौरतलब है कि सरकार ने कॉम्पोजिशन स्कीम की सीमा 50 लाख रखने का निर्णय किया है जिसमें 6 प्रतिशत के कर स्लैब में रखा गया है।