नईदिल्ली-
इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के नेशनल सेक्रेटरी अरुण कुमार राणा ने गुरुनानक जयंती पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज का दिन गुरु नानक का प्रकाश उत्सव मनाया जाता है। गुरुनानक जी के जीवनी का जीवन आदर्श जीवन है। उन्होंने समाज सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जिसपर आज चलने की आवश्यकता है। अरुण कुमार राणा ने कहा कि गुरु नानक जी के विचारों और शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। हमें उनके बताए आदर्शों पर चलना चाहिए।
अरुण कुमार राणा ने कहा कि सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म 1526 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ। सिख धर्म के अनुयायी इस दिन को प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के नाम से मनाते हैं।
आईसीसीआई के नेशनल सेक्रेटरी ने कहा कि लद्दाख व तिब्बत में इन्हें नानक लामा भी कहा जाता है। नानक अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु – सभी के गुण समेटे हुए थे। आज के दिन गुरु नानक जी के आ्रदर्शों से सीखने की आवश्यकता है। गुरू पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं।