सैंपल संग्रहण कार्य में तेजी लाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, दिए निर्देश

287
– स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी ने पत्र जारी कर कार्य में तेजी लाने का दिए निर्देश
-नियमित सैंपल संग्रहण से ही कोविड-19 संक्रमण फैलने पर लगेगी रोक
मुंगेर,05 अगस्त,2020
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार एवं विभाग के तमाम पदाधिकारी पूरी तरह से सजग एवं गंभीर है। इसके लिए हर दिन नई-नई उपाय किए जा रहें हैं। ताकि हर हाल में कोरोना के संक्रमण पर रोकथाम हो। मसलन एक ही मिशन है कोरोना को हराना। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले के सभी अस्पतालों में हो रहे कोविड-19 सैंपल संग्रहण जाँच कार्य में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग एवं गंभीर है। इसको लेकर स्वास्थ विभाग सचिव तथा जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी ने पत्र जारी कर अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें कहा गया है कि सैंपल संग्रहण कार्य में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाँव-गाँव जाकर लोगों को जाँच कराने के लिए जागरूक करें एवं उन्हें जाँच के दौरान उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी दें। ताकि सैंपल संग्रहण कार्य की गति और तेज हो सके एवं लोग उत्साह के साथ जाँच के लिए अपने नजदीकी सरकारी जाँच केंद्र पर आ सके।
कार्य में तेजी लाने को लेकर दिए गए हैं निर्देश
जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि सैंपल संग्रहण कार्य में तेजी लाने को लेकर मैं जिले के सभी अस्पतालों में हो रहें जाँच का निगरानी करता हूँ एवं हर दिन शाम में दिनभर के कार्यों का अपडेट लेता हूँ। साथ कार्य में तेजी लाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
उचित शारीरिक दूरी  का बनाऐ रखें ख्याल
सैंपल संग्रहण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ उचित शारीरिक दूरी  भी बनाऐ रखने का विशेष ख्याल रखें। ताकि जाँच के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियाँ का सामना नही करना पड़े एवं लोग उत्साह के साथ जाँच केंद्र पर आकर अपना जाँच कराऐ।
कोविड-19 से बचाव की दें जानकारी
जाँच कराने आने वाले लोगों को जाँच के पश्चात कोविड-19 से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारियाँ दें एवं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करने, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने एवं अपने आसपास के लोगों भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।
कार्य में तेजी लाने को लेकर गाँव-गाँव चलाऐ जागरूकता अभियान
कोविड-19 के रोकथाम के लिए हो रहे सैंपल संग्रहण के अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों जागरूक करने का भी पत्र में निर्देश दिया गया है। इसके लिए आशा, ऑगनबाड़ी सेविका समेत अन्य कर्मियों की टीम बनाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । ताकि हो रहे जाँच की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सकें  एवं जाँच कार्य में तेजी आ सके।