30 जनवरी को अन्ना करेंगे भूख हड़ताल

670

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक प्रेस वार्ता कर राफेल डील मामलें को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. अन्ना हजारे ने राफेल मामले को लेकर कहा कि उनके पास राफेल से जुड़े कई पेपर है और जल्द ही वे इसको लेकर एक प्रेस वार्ता भी करेंगे. इसके अलावा अन्ना हजारे ने कहा कि अगर लोकपाल होता तो राफेल जैसा घोटाला देखने को नहीं मिलता. वही अन्ना ने उनके पास राफेल के पेपर होने और इन पेपर्स का दो दिनों तक अध्ययन करने के बाद इसको लेकर प्रेस वार्ता करने की बात कही है.
अन्ना ने इसके अलावा राफेल डील को लेकर कहा कि मुझे एक बात समझ में नहीं आती है कि आखिर 1 महीने पहले बनी कंपनी को इस मामले में कैसे सहयोगी बनाया गया. आपको इस बात की भी जानकारी दे दे की अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार रोधी कानून को लागु करने और देश के किसानो जुडी समस्याएं और किसानो की मांग को लेकर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.वही अन्ना ने सर्वोच्य अदालत के आदेश के बावजूद भी लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 को लागु न करने पर केंद्र को मोदी सरकार पर निशाना साधा.

अन्ना हजारे ने कहा है कि वे 30 जनवरी को अपने गाँव रालेगन सिद्धि में अपनी मांगो को लेकर भूख हड़ताल करेंगे और उनका यह भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगों को सरकार मांग नहीं लेती है. गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने लोकपाल बिल को लाने के लिए 2012 में दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा की थी जिसमे लाखों की संख्या में लोग देश के कोने- कोने से आये थे.अब जैसा की अन्ना ने राफेल से जुड़े कई पेपर्स उनके पास होने की बात कही है. वही उन्हीने इसको लेकर दूसरी प्रेस वार्ता करने की भी बात को कहा है तो अब देखना ये होगा कि अन्ना राफेल डील को को लेकर क्या कहते है और किस प्रकार के तथ्यों को रखते है.