अस्पतालों में आज मरीजों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

223

मतगणना के चलते मरीजों के इलाज में नहीं होगी परेशानी
आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मी हैं तैयार

भागलपुर, 9 नवंबर

आज जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के मतों की गिनती होगी. इस वजह से मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसे लेकर अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक ने सभी विभागों के अध्यक्ष को अलर्ट मोड पर रखने के लिए कहा है. साथ ही ओपीडी में भी पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है.

मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत ने कहा कि मतगणना के दिन मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर असपताल द्वारा खास व्यवस्था की गयी है. अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समय से तैनात रहने के लिए कहा गया है. किसी तरह की लापरवाही नहीं हो, इसका भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी: अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के सभी विभागों में अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है. अतिरिक्त डॉक्टर रहने से मरीजों की संख्या अधिक रहने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी. साथ में समय से सभी का इलाज हो सकेगा. सभी जांच केंद्रों पर भी स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे.

एंबुलेंस चालकों को तैयार रहने को कहा गया: डॉक्टर भगत ने बताया कि एंबुलेंस चालकों को भी तैयार रहने को कहा गया है. जैसा कि वोटिंग के दिन देखने में आया था कि बस और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलने से लोगों को परेशानी हुई थी. इसे देखते हुए एंबुलेंस चालकों को तैयार रहने को कहा गया है. मरीज को बाहर से लाने की जरूरत पहले पर तत्काल एंबुलेंस भेजा जाएगा.

सदर अस्पताल में भी विशेष व्यवस्था: मतगणना के दिन मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस वजह से सदर अस्पताल में भी मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य कर्मियों को समय से आने के लिए कह दिया गया है. साथ ही किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्था की गई है.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें