भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे थे। यहां उन्होंने राजगढ़ में 3800 करोड़ रुपए की लागत की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया।इसके साथ ही तीन पेयजल परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इसके बाद वे इंदौर पहुंचे और इंदौर, भोपाल सहित 12 स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत किया।इस दौरान 20 शहरों में संचालित होने वाली नगरीय बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर खास बात ये रही कि इंदौर से ही उन्होंने प्रदेश के 16 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न कार्यों का ई-लोकार्पण किया। सभी 374 नगरीय निकायों में एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। लेकिन क्या आप जानते है पीएम मोदी ने एक साथ 16 शहरों में कैसे लोगों से बात की ।
दरअसल, यह सब मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग और प्रदेश के नम्बर न्यूज़ चैनल IBC24 की मेहनत का नतीजा है। भारत में पहली बार, यह तकनीक जनसंपर्क मध्य प्रदेश और IBC24 न्यूज़ द्वारा विकसित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री ने इंदौर से सांसद के 16 शहरों के साथ एक साथ बातचीत की।इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश के 16 जिलों के हितग्राहियों से भी बातचीत की। जनसंपर्क विभाग और IBC24 द्वारा इस्तेमाल की गई इस तकनीक ने मध्यप्रदेश के इतिहास में नया कीर्तिमान रचा है।अब यह कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि मध्यप्रदेश अब धीरे धीरे स्मार्ट सिटी को ओर कदम बढ़ा रहा है।हालांकि विभाग द्वारा इस तननीक का पहली बार इस्तेमाल किया गया जो कि पूरी तरह से सफल रहा।अब तक विभाग 4 एंगल फ्रेम में लाइव दिखाता रहा है, लेकिन पहली बार 16 फ्रेमों में लाइव दिखाया गया है। जो कि अपने आप में एक अलग मिसाल पेश करता है। जिसके लिए इंदौर में IBC24 ने मास्टर कंट्रोल यूनिट स्थापित की थी। अभी तक इस तरह का एंगल किसी चैनल या मीडिया संस्थान में नही दिखाया गया है।
वही प्रधानमंत्री से छिन्दवाड़ा, बुरहानपुर, जबलपुर, उज्जैन, सिंगरौली, रतलाम, होशंगाबाद, डिण्डौरी, धरमपुरी, कटनी, भोपाल, भिण्ड, बीजावर, सीहोर और ब्यौहारी के प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य योजनाओं के हितग्राहियों ने बात की। हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवास के लिये आभार व्यक्त किया।