सीईजीआर के डायरेक्टर रविश को आईसीसीआई ने दी बधाई

738

नईदिल्ली-

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के डायरेक्टर मानवेंद्र कुमार ने सेंटर फॉर एजुकेशन एंड ग्रोथ के डायरेक्टर रविश रोशन को अटल सम्मान मिलने पर बधाई दी।

मानवेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से सीईजीआर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है वह अतुलनीय है। सीईजीआर आज देश में कई उचे मानदंड स्थापित किए हैं। रविश को एएम मीडिया ने सर्वे में यूथ कैटेगरी में अवार्ड दिया है यह जानकर प्रसन्नता हुई है। निश्चिततौर पर ऐसे अवार्ड से सीईजीआर और कई बेहतरीन कार्य की ओर अग्रसर होगा। आईसीसीआई के डायरेक्टर ने कहा कि सीईजीआर लगातार रिसर्च पर कार्य कर रहा है जिसकी आज सख्त जरूरत है। सीईजीआर देश के सबसे बड़ी शिक्षा का थिंक टैंक है।

गौरतलब है कि एएम मीडिया ने सीईजीआर के डायरेक्टर रविश रोशन को अटल सम्मान 2018 का अवार्ड से नवाजा है।