India started ‘Operation Ajay’ to safely rescue its citizens stranded in Israel.

95

भारत ने इजराइल से लौटने के इच्छुक अपने नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। इस संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ”विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा, सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

इस साल का दूसरा रेस्क्यू ऑपरेशन

ज्ञात हो, इस वर्ष अप्रैल-मई में संघर्षग्रस्त सूडान से कई हजार भारतीय नागरिकों को वापस लाने वाले ‘ऑपरेशन कावेरी’ के बाद यह इस साल का दूसरा रेस्क्यू ऑपरेशन है।

 

पंजीकृत भारतीय नागरिकों को भेजा ईमेल

इजराइल में भारतीय दूतावास ने कहा है कि उसने पंजीकृत भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ान के बारे में ईमेल किया है। दूतावास ने यह भी बताया कि अन्य पंजीकृत लोगों को बाद की उड़ानों के लिए संदेश भेजे जाएंगे।

इजराइल-फिलिस्तीन में जारी घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए बनाया कंट्रोल रूम

विदेश मंत्रालय में इजराइल और फिलिस्तीन में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति पर नजर रखने और जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

India Extends Support for the Sovereign State of Palestine

भारतीय दूतावास 24 घंटे उपलब्ध हेल्पलाइन से कर रहा मदद

भारतीय दूतावास 24 घंटे उपलब्ध हेल्पलाइन के जरिए इजराइल में भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है। इस बीच, इजराइल में रहने वाले भारतीयों को दूतावास ने लोगों से शांत और सतर्क रहने और सुरक्षा सलाह का पालन करने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है गाजा पट्टी से हमास आतंकियों के हमले के बाद से इजराइल फिलिस्तीन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप इजराइल भी गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है।इजराइल की सेना ने कहा है कि इजराइल में 155 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि गाजा में अधिकारियों के अनुसार, 260 बच्चों और 230 महिलाओं सहित 950 लोग मारे जा चुके हैं।