जन्मदिन पर महेश बाबू ने रिलीज किया अपनी फिल्म “महर्षि” का फर्स्ट लुक

700

नई दिल्ली-

साउथ के सुपरस्टार और युवा दिलों की धड़कन महेश बाबू आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है. उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दे रहे है. बात अगर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की करे तो महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था. महेश बाबू की फिल्मों को दक्षिण भारत के साथ- साथ देश के कई हिस्सों में लोग देखना पसंद करते है.

 

फिल्म “महर्षि” का फर्सट लुक रिलीज

 

वहीं महेश बाबू की गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में होती है. उनकी फिल्म “भारत एएन नेनुठ ने हाल ही में 200 करोड़ की कमाई कर बाक्स आफिस पर धमाल मचाया. वहीं साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया की उनके फैंस खुश हो उठे. दरअसल महेश बाबू ने अपनी अपकमिंग फिल्म “महर्षि” का फर्स्ट लुक रिलीज किया है.

 

 

ये भी पढ़े ; BCCI को आखिर क्यों झेलनी पड़ रही है फैंस की नाराजगी

खूब भा रहा लोगों को “महर्षि” का फर्सट लुक

महेश बाबू द्वार उनकी अपकमिंग फिल्म “महर्षि” का पहला लुक रिलीज किए जाने के बाद इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडीया पर ये खूब ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा लोगों द्वारा पेस्टर की तारीफ कर रहे है और इसे शेयर भी काफी किया जा रहा है. महेश बाबू की आने वाली फिल्म महर्षि का टीजर निर्माताओं द्वारा रिलीज किया गया है. इसमें महेश बाबू अपने मस्तमौला अंदाज में दिख रहे है.

 

 

वहीं बात अगर महेश बाबू के फिल्म करियर की करे तो ये उनकी 25वीं फिल्म होगी. वहीं महेश बाबू ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस पोस्टर को रिलीज करते हुए ट्विटर पर लिखा की ” ऋषि की नई यात्रा शुरू करने जा रहा हूं. आपको बता दे की महेश बाबू की आने वाली फिल्म में महेश बाबू का नाम ऋषि है और जिस पोस्टर को रिलीज किया गया है उसमें वे हाथों में लेपटॉप लिए और अपने कॉलर को उपर करते हुए चलते नजर आ रहे है. महेश बाबू का ये पोस्टर ट्विटर पर रिलीज होने के साथ ही हिट हो चुका है और इसे लोग खूब पसंद कर है.