भाला फेंक में नीरज चोपड़ा को गोल्ड

1000

फ्रांस के सूटवेल में हो रही ऐथलेटिक्स मीट में भारत के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया । नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए 85.17 मीटर दूर भाला फेंका था। प्रतियोगिता में यूरोप के देश मोलडोवा के एंड्रियन मार्डारे दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने 81.48 मीटर दूर भाला फेंका था। वहीं तीसरे नंबर पर लिथुआनिया के एडिस रहे। उनका भाला 79.31 मीटर दूर तक गया था। गौरतलब है कि टूर्नामेंट में भारत के 2012 के ओलिंपक चैंपियन केशर वालकोट का प्रदर्शन खास नहीं रहा। 78.26 मीटर तक भाला फेंककर वह पांचवे नंबर पर रहे।