थलाईवी के ट्रेलर में जयललिता की हुबहु दिखी कंगना

बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपना बेबाक राय देने वाली कंगना रनौत आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. पिछले कुछ सालों से कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

402
बॉलीवुड में कंगना एक ऐसी एक्ट्रेस बनकर सामने आई हैं जो बिना हीरो के 100 करोड़ी फिल्में देती हैं. कंगना फिल्मों के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं.

New delhi: बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपना बेबाक राय देने वाली कंगना रनौत आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. पिछले कुछ सालों से कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इस प्लेटफार्म पर वो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कंगना ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है.Kangana Ranaut completed Thalaivi shooting got emotional | Kangana Ranaut  ने पूरी की 'थलायवी' की शूटिंग, इमोशनल होकर कही ये बात | Hindi News, बॉलीवुड

बिना हीरो के 100 करोड़ी फिल्में देती हैं कंगना 

कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें महज 22 साल की उम्र में ही नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. कंगना को 2010 में फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था. बॉलीवुड में कंगना एक ऐसी एक्ट्रेस बनकर सामने आई हैं जो बिना हीरो के 100 करोड़ी फिल्में देती हैं. कंगना फिल्मों के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. अपने बेबाक बोल की वजह से कई बार उन्हें विवाद का सामना भी करना पड़ा है. कंगना रनोट के जन्मदिन (23 मार्च) पर उनकी आने वाली फ़िल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।

3 मिनट 22 सेकंड का ट्रेलर रिलीज हुई

तमिलनाडु की कद्दावर नेता और तमिल सिनेमा की लीजेंड्री अभिनेत्री रहीं जे जयललिता की इस बायोपिक में कंगना शीर्षक रोल में हैं। ट्रेलर में जयललिता के सिल्वर स्क्रीन से राजनीतिक गलियारों तक पहुंचने के सफ़र को क़ैद किया गया है। ट्रेलर में जयललिता के एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनने, एमजीआर से उनके रिश्ते और फिर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने तक के सफर की झलक दिखाई गई है। इसमें विधानसभा में डीएमके विधायक द्वारा जयललिता के साथ किए गए अभद्र व्यवहार वाले सीन को भी शामिल किया गया है, जो महाभारत के समय धृतराष्ट्र की सभा में हुए द्रौपदी के चीर हरण की याद दिलाता है। 3 मिनट 22 सेकंड के पूरे ट्रेलर में महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाई देती है।

23 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज 

कंगना पर फिल्माया गया हर डायलॉग महिलाओं की ताकत दिखाता है। कुछ डायलॉग्स और सीन कंगना की ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की याद भी दिलाते हैं, जिसके लिए एक दिन पहले ही बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए उनके नाम का एलान हुआ है। ट्रेलर में कंगना के अलग-अलग ट्रांसफॉर्मेशन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। कई के लिए उन्होंने वजन बढ़ाया और घटाया तो कई के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया। ए. एल विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना के अलावा, अरविंद स्वामी, नसर, भाग्यश्री, राज अर्जुन और मधु बाला की भी अहम भूमिका है। फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।