‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो’

352

बजट सत्र का तीसरा दिन है. सोमवार को ठीक 11 बजे संसद में लोकसभा और सांसदों के कार्यवाही शुरू हुई. लोकसभा में सर्वप्रथम सभी सांसदों ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सीबीआई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसकी इजाजत नहीं दी. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की जा सकती है. इसके बाद सदन में विभिन्न दलों के सांसद ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो’ के नारे लगाने लगे. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे के लिए स्थगित कर दी.