मंत्रीजी की ‘बार्बी डॉल’ जैसी बेटी आ रही है फिल्मों में

रमेश पोखरियाल निशांक कि बेटी आरुषी निशांक अपना कदम फिल्मी दुनिया की तरफ बढ़ा रहीं हैं. आरुषी निशांक अपने खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में हमेशा बनी रहती हैं रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं इसकी घोषणा आरुषी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर की

609
रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं

छह जांबाज महिलाओं की तूफानी कहानी

New delhi: रमेश पोखरियाल निशांक कि बेटी आरुषी निशांक अपना कदम फिल्मी दुनिया की तरफ बढ़ा रहीं हैं. आरुषी निशांक अपने खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में हमेशा बनी रहती हैं रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं इसकी घोषणा आरुषी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर की. आरुषी जिस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं वह फिल्म नेवी की छह जांबाज महिला अफसरों की कहानी पर आधारित हैं.पिता रमेश पोखरियाल की किताब पर बना चुकी हैं फ‍िल्‍म

तारिणी’ से बॉलिवुड डेब्‍यू करेंगी आरुषी

‘तारिणी’ दुनिया के समुद्री सफर पर निकलीं  नेवी की छह जांबाज महिला अफसरों की कहानी पर अधारित यह फिल्म जल्द ही पर्दें पर रिलिज़ किया जाएगा और तारिणी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी रमेश पोखरियाल निशांक कि बेटी आरुषी निशांक. बता दें छह जांबाज महिला अफसरों को इस अभियान को पूरा करने में लगभग 254 दिनों का समय लगा था. तारिणी फिल्म बनाने की घोषणा के बाद से लोगों की बेचैनी बढ़ रहीं थी कि आखिर इस फिल्म की पूरी कहानी क्या हैं?

उत्तराखंड की वादियों को पर्दों पर समेटेने आ रहीं आरुषी2015 में अभ‍िनव पंत से रचाया ब्‍याह

उत्तराखंड के कोटद्वार में 17 सितंबर 1986 को आरुषी का जन्‍म हुआ. साल 2018 में आरुषि‍ ने इससे पहले एक क्षेत्रीय फिल्‍म ‘मेजर निराला’ भी प्रड्यूस की थी. यह फिल्‍म उनके पिता रमेश पोखरियाल के उपन्‍यास पर आधारित है. आरुषी ने कैम्‍ब्र‍िज अस्‍सेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन से पोस्‍ट ग्रेजुएशन में डिप्‍लोमा किया है. साल 2017 में आरुषी को ‘प्राइड ऑफ उत्तराखंड’ सम्‍मान भी मिला.

बिरजू महाराज से सीखा है डांस

बचपन से ही आरुषी को नृत्‍य का शौक रहा है। उन्‍होंने बिरजू महाराज से क्‍लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है। आरुषी कोरियोग्राफी भी करती हैं। उन्‍होंने ‘गंगा अवतरण’ पर एक डांस कोरियोग्राफ भी किया है। वह फिलहाल हिमालयन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, देहरादून की चेयरमैन हैं।