सुबह-सवरे की बड़ी खबर

918
  • चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी सेना को युद्ध की तैयारियों में जुटने का आदेश दिया। चिनफिंग ने कहा कि चीन इस समय तमाम जोखिमों और चुनौतियों का सामना कर रहा है, लिहाजा पीएलए को युद्धक तैयारियां तेज करनी होंगी।
  • कमलनाथ ने कहा है कि वह व्यापम घोटाले की जांच कराएगी। बताते चलें विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने व्यापम को बड़ा मुद्दा बनाया था।
  • मायावती के दिल्ली स्थित आवास पर अखिलेश यादव पहुंचे और उन्होंने गठबंधन पर बातचीत की। 2019 के चुनाव में यूपी में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं। इसमें सीटों का बंटवारा 37-37 के फॉर्म्युले पर हो सकता है
  • देश के सभी शहरों में आज से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 आज से शुरू हो रहा है जिसके तहत स्वच्छता टीमें स्वच्छता अभियान की हकीकत जांचेगी.
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एनसीएलटी द्वारा 66 मामलों का निपटान किए जाने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इससे बैंक अपने करीब 80 हजार करोड़ रुपये के पुराने फंसे कर्ज की वसूली कर पाए हैं और मार्च के अंत तक अंत तक बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये की और प्राप्ति हो सकती है.
  • केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लंबे समय से एक धारणा बनी हुई थी कि बीजेपी के लोग हुर्रियत से बात नहीं करना चाहते हैं, इसी कारण एक ठहराव की स्थिति बनी हुई है लेकिन हम बात करने गए, तो उन्होंने अपना दरवाजा बंद कर लिया था.
  • आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन की ख़बरों को अफवाह बताते हुए आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि वह 2019 लोकसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी.
  • शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एनडीए को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम एनडीए हैं लेकिन कोई भी एक पार्टी एनडीए को अपनी संपत्ति नहीं समझ सकती है.
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि दूसरा चंद्र मिशन’चंद्रयान-2′ का प्रक्षेपण अगले महीने हो सकता है जिसके लिए इसरो लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हो पाई है.
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि मेड इन इंडिया के बहाने भाजपा ने स्वदेशी आंदोलन को फांसी लगा दी है और विदेश से विदेश से सामान मंगाने के लाइसेंस बंट रहे हैं.
  • हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के विभिन्न श्रेणियों के 216 पदों को भरने के लिए शुरू की गयी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. आपको बता दें कि इसके लिये बैंक के ही निदेशक मंडल ने कोर्ट में प्रस्ताव दिया था.
  • उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के लोगों की धारणा बदलने का दावा करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा कि मेरे अब तक के कार्यकाल को 2 वर्ष पूरे हो चुके है लेकिन अब तक यूपी कोई दंगा नहीं होने पाया है.
  • हिमाचल हाईकोर्ट ने सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट कसौली में तैनात अधीक्षक एवं प्रोसेस सर्वर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अदालती आदेशों की अनुपालना नहीं करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
  • राजस्थान की नई कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले वृद्धों को खुश करने की कोशिशों के तहत उनकी मासिक पेशन को बढाने का एलान किया है जिसके तहत अब वृद्धों को 500 रुपए की जगह 750 रुपए प्रतिमाह और जिन्हें पहले 750 रुपए मासिक मिल रहे थे अब उन्हें 1,000 रुपए मिलेंगे बतौर पेंशन मिलेंगे.
  • नेशनल हेराल्ड के स्वामित्व वाली एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड को प्लॉट दोबारा आवंटित करने के मामले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सीएम हुड्डा और मोतीलाल वोरा को बड़ी राहत देते हुए 5-5 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है
  • छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सली हमले में एसआईटी जांच का आदेश दिया है. आपको बता दें कि इस हमले में कांग्रेस नेताओं सहित 29 लोगों की मौत हो गई थी.
  • आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हरियाणा सरकार के जनस्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. बनवारीलाल से जुड़ा एक फेक वीडियो सोशल मीडिया वायरल करने के आरोप में आप के जिलाध्यक्ष संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • मध्यप्रदेश में वन्देमातरम पर मचे बवाल के बीच सीएम कमलनाथ के यूटर्न पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि प्रदेश को इस बात का जबाव मिलना चाहिए कि इसके पीछे राहुल गांधी की मंशा थी या कमलनाथ का निर्णय था.
  • दिल्ली में नये वर्ष पर आयोजित पार्टी के दौरान महिला को गोली मारे जाने के आरोपित जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में पेश किया जहां राजू सिंह को अदालत ने सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.