नई दिल्ली-
लोकसभा के पूर्व स्पीकर और सांसद सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे. लोकसभा के पूर्व स्पीकर और माकपा नेता सोमनाथ चटर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं कहा जा रहा है कि बीते सप्ताह मंगलवार को उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका जन्म असम के तेजपुर में 25 अगस्त 1929 को हुआ था.
10 बार सांसद रहे सोमनाथ चटर्जी
इसके अलाव बताया जा रहा है कि उन्हें कल सुबह को उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था. उनके निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के कई बड़े नेताओं ने ट्विट कर अपना शोक वयक्त किया है. बात अगर लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की करे तो उन्होंने 1968 में सीपीएम के सदस्य बने थे. वे अपने जीवन में 10 बार सांसद रहे. उन्होंने सदैव संसद की गरिमा को बनाए रखने की हमेशा कोशिश की.
ये भी पढ़े : ICCI द्वारा नेशनल एजुकेशन एक्सलेंस कॉन्कलेव का भव्य आयोजन
स्पीकर का पद छोड़ने से किया था मना
उनके लिए राष्ट्रहित सदैव सर्वोपरि रहा और उन्होंने लोकसभा के स्पीकर के पद पर रहते हुए अपनी भूमिका सदैव अच्छे से निभाई. इसके अलावा यपीए-1 शासनकाल में उनकी पार्टी द्वार सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद उनसे लोकसभा के स्पीकर का पद छोड़ने की बात कही गई लेकिन सोमनाथ चटर्जी ने ऐसा करने से मना कर दिया जिसका अंजाम यह हुआ कि उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
ये भी पढ़े : भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में नीरज चोपड़ा को चुना गया
वहीं सोमनाथ के निधन पर नेताओं ने शोक वयक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
उनकी शुरूआती शिक्षा कोलकाता में हासिल की और इसके बाद उनकी उच्च शिक्षा ब्रिटेन में हुई. पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के पिता मशहूर वकील और हिंदू महासभा के संस्थापक थे जिनका नाम अध्यक्ष निर्मलचंद चटर्जी था, वहीं लोग पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के रूप में भी जानते है. वहीं उन्हें 1996 में सर्वश्रेष्ठ सांसद भी चुना गया था.