नईदिल्ली-
नेशनल एजुकेशन एक्सलेंस कॉन्कलेब का भव्य आयोजन इंटेग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के तत्वाधान में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टी परपस हॉल में किया जा रहा है। इस कॉन्कलेब में देश भर के शिक्षा के तमाम दिग्गज संबोधित करेंगे।
इंटेग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को इंटेग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वाधान में नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्कलेब का आयोजन किया गया है। इसमें देश भर के दिग्गज शिक्षाविद् भाग लेंगे। इस खास आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद राम कुमार शर्मा और सांसद जय प्रकाश यादव उपस्थित रहेंगे। सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस कॉन्कलेब में एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी एपी मित्तल, एकेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर अनन्त सोनी, संस्कृत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अजय राणा, एनडीआईएम के चेयरमैन वीएम बंसल, हिमालयन यूनिवर्सिटी व सीईजीआर के प्रेसिडेंट एनके सिन्हा, न्यू वन इंडिया के मैनेजिंग एडिटर अशीत कुणाल, वोल्टास के सीओओ और आईसीसीआई के वाइस प्रेसिंडेट सलील कपूर सहित कई अन्य वरिष्ठ विद्वजन संबोधित करेंगे। इस खास आयोजन में आज हायर एजुकेशन के दशा दिशा पर खास चर्चा होगी।
इंटेग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के बारे में-
इंटेग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) उद्योग का विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों, कारपोरेट, नीति, निर्माताओं, मीडिया, अकादमिक और शोधकर्ता का एक मजबूत नेटवर्क है। आईसीसीआई नियमित विचार-विमर्श, सर्वेक्षण, उद्योग और नीति निर्माताओं के बीच पुल का कार्य करता है। आईसीसीआई का विजन भारत की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में भारत सरकार का सहयोग देना है।