‘न्यू इंडिया’ के सपने को साकार करेगा लीडरशिप स्किल- एली

895

नई दिल्ली। एक अच्छी लीडरशिप स्किल की बदौलत ही कोई सफल लीडर या कारोबारी बन सकता है। आम इंसान को अच्छा लीडर बनने के लिए सबसे पहले अपनी सोच को एक लीडर के दिमाग की तरह बनाना होता है। इसके साथ ही अपने तौरतरीको में भी बदलाव लाना पड़ता है। एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (एली) के निदेशक नीरज कुमार मिश्रा लीडरशिप स्किल पर कहते हैं कि युवाओं और खासकर छात्रों में लीडरशिप स्किल को विकसित करने की जरूरत है। आज के युवा महज पारंपरिक शिक्षा पद्धति के आधार पर आपने भविष्य को तब तक बेहतर नहीं कर सकते हैं जबतक कि उनके अंदर लीडरशिप स्किल बेहतर हो। उदारीकरण के इस दौर में लीडरशिप स्किल का महत्व व्यवस्थाकारोबारगर्वनेंशराजनीति और विज्ञान हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर है। आज बड़े से बड़े कारपोरेट कंपनियां भी लीडरशिप स्किल के महत्व को देखकर ही युवाओं को उच्च से उच्च पदों पर चयनित करती है। लीडरशिप स्किल में इम्प्रूवमेंट लाने के लिए सबसे पहला पहलु है अपने अंदर आत्मविश्वास लाना। सेल्फ कॉन्फिडेंस जब तक हमारे अंदर नहीं आएगीतब तक हम एक अच्छा लीडर नहीं बन सकते हैं। सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ ही हमें अपने काम और दायित्व के प्रति ईमानदार होना भी बहुत जरूरी है। अगर एक बेहतर लीडर और सफल कारोबारी बनने के लिए ईमानदारी को ही अपना हथियार बनाए। ईमानदार होने के साथ ही आपके अंदर एक समुह को प्रतिनिध्त्वि करने की क्षमता और मोटिवेशन का होना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए हमें हमेशा ही अच्छे और महान लोगों की विचार और कार्यशैली को पढ़ना चाहिए। स्वामी विवेकानंदस्टीव जॉब्समहात्मा गांधी और दुनिया के तमाम बड़े लीडरों के बारे में हमें ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए। वहीं एक बेहतर लीडर बनने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण गुण है वह है हमारी कम्युनिकेशन स्किल। बेहतर कम्युनिकेशन स्किल के बिना तो कोई बड़ा लीडर या कामयाब आदमी बन ही नहीं सकता। भारत ही नहीं विश्व भर में लीडरशिप स्किल को आज ज्यादा से ज्यादा तरजीह दी जा रही है और इसके आधार पर युवा ना सिर्फ आगे बढ़ रहे हैं बल्कि अपनी इस काबिलियत के आधार पर अपने आप को स्थापित भी कर रहे हैं।

एसोसिएशन ऑफ लीडर्स एण्ड इंडस्ट्रीज देश भर में लीडरशिप की सोच के साथ एक अग्रणी थिंक टैंक के रूप में जानी जाती है और उसका यह प्रयास है कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा युवाओं में लीडरशिप स्किल डेवलप करवाने में सहायक बने।