नईदिल्ली-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में अप्रवासी भारतीय भी लगातार अभियान चला रहे हैं। भाजपा यूनिट ऑफ ह्यूस्टन टेक्सास,अमेरिका प्रमुखअचलेश अमर और गोपाल अग्रवाल ने अप्रवासी भारतीय के समर्थन में अपना कैंपेन चला रखा है। अचलेश अमर ने अप्रवासी भारतीयों से अपील की है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसकी मिसाल पूरे विश्व में दी जाती है। भारत का चुनाव एक महापर्व है इससे कोई भी भारतीय अछूता नहीं है। ऐसे में अप्रवासी भारतीय भी वोट देने को ललायित हैं। और अपने अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहते हैं। अचलेश अमर ने कहा कि एनआरआई से अपील है कि वे अपना मत का इस्तेमाल अवश्य करें। मतदान के लिए एंबेसी में प्रवाधान किया जाता है। भाजपा यूनिट ऑफ ह्यूस्टन टेक्सास के इस कैंपेन में गगन बत्रा, गितेश देसाई, विजय पैलोड, कविता तिवारी, गोपाल अग्रवाल, मीरा कपूर, संगीता दुआ, राज शाह, भगवान भूतादा,उमंग मेहता।
एनआरआई टीम का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास की धारा बहाई उसे और तेज करने के लिए उनको समर्थन है। खास तौर पर अप्रवासी भारतीयों के लिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्य किया है वह आज तक विगत सत्तर वर्षों में नहीं हो सका था। नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे प्रावाधान किए जिससे आज अप्रवासी भारतीयों को सुविधाएं हासिल हुई हैं। अप्रवासी भारतीय की टीम ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में कैंपेन में जुड़ने के लिए लगातार अभियान चला रखी है जिसमें अब तक लाखों अप्रवासी भारतीयों ने समर्थन दिया है।