20 लाख रुपये को ACB को देख तहसीलदार ने चूल्हे पर जलाए

भ्रष्ट अधिकारियों को राजस्थान में आए दिन पकड़ने के सिलसिला तेज होने के बावजूद भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिरोही ज़िले के पिंडो बारात तहसील के तहसीलदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को देख दरवाज़ा बंद कर लिया और 20 लाख रुपये को चूल्हे पर जलाने की कोशिश की.

444
तहसील ने 20 लाख रुपये को चूल्हे पर जलाने की कोशिश की

New delhi: देश में आय दिन भ्रष्टाचार और अपराध का मामला तुल पकड़ता जा रहा हैं हमारे देश में ना अपराध की कमी है और नहीं भ्रष्टाचार की कमी हैं. कमी है तो सिर्फ रोजगार की, शिक्षा की और मुख्य तौर पर लोगों के अंदर जागरुकता की. भ्रष्टाचार का जन्म राजस्थान से अगल-अलग रुप में पैदा होता जा रहा हैं भ्रष्ट अधिकारियों को राजस्थान में आए दिन पकड़ने के सिलसिला तेज होने के बावजूद भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिरोही ज़िले के पिंडो बारात तहसील के तहसीलदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को देख दरवाज़ा बंद कर लिया और 20 लाख रुपये को चूल्हे पर जलाने की कोशिश की.तहसीलदार ने 20 लाख रुपये जलाने की कोशिश की

अधजले नोट के साथ गिरफ्तार तहसीलदार

दरअसल एसीबी को शिकायत मिली थी कि तहसीलदार अपने राजस्व निरीक्षक पिण्डवाड़ा के ज़रिए वहां होने वाले आंवला उत्पादन के आंवला छाल के ठेके के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. सूचना मिलने पर पाली से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भेजी गई एंटी करप्शन ब्यूरो ने दरवाज़ा तोड़कर आधे जले नोटों के साथ तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ़्तार किया है. और वहां पर मौजूद 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को गिरफ़्तार किया गया.

1 लाख 60 हज़ार रूपये के सही सलामत नोट बरामद 

परबत सिंह ने बताया कि यह पैसा वह तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए ले रहा है. इसके बाद परबत सिंह को लेकर एसीबी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के घर पहुंची एसीबी के आते ही तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन ने दरवाज़ा बंद कर लिया और नोटों को आग के हवाले कर दिया. एंटी करप्शन ब्यूरो ने घर से निकलता हुआ धुआं देखा तो दरवाज़ा तोड़कर उसके घर के अंदर घुसे. क़रीब 20 लाख रुपये आधे से ज़्यादा जल चुके थे, मगर इसके बावजूद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसके घर से 1 लाख 60 हज़ार रूपये के सही सलामत नोट बरामद किए. तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ़्तार किया गया है और इनके बाक़ी संपत्तियों की जांच और पूछताछ जारी हैं.