लाहौर-
मसूद अजहर की बीमारी की खबरें तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा सामने आ चुकी हैं। आतंकी मसूद अजहर की तबीयत बेहद खराब है और किडनी भी खराब हो चुकी है। गौरतलब है कि मसूद अजहर का इलाज पाकिस्तानी सेना के अस्पताल में चल रहा है। जिस अस्पताल में मसूद अजहर का इलाज चल रहा है वह रावलपिंडी में मौजूद है। सेना अस्पताल में चल रहे इलाज से तो यह साफ हो गया कि पाकिस्तानी सरकार द्वारा मसूद अजहर को पूरी तरह से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। हालिया खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि अजहर के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है और उसका पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका नियमित डायलसिस किया जा रहा है। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना ओसामा बिन लादेन का निकट सहयोगी था।गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश के बंकरों को ख़ाक कर दिया था।