पाकिस्तान का यूटर्न,  सिर्फ एक भारतीय पायलट हिरासत में

608

नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान का विवाद बढता ही जा रहा है। दोनों देशों में तनातनी है। इस बीच पुरानी तस्वीरें दिखाकर फर्जी जानकारी देने वाले पाकिस्तान का एक और झूठ सामने आ गया है। सीमा पर भारतीय जेट द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी हिरासत में 2 भारतीय पायलट हैं। हालांकि शाम होते-होते पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने खुद ही ट्वीट कर कहा कि उनकी हिरासत में सिर्फ एक पायलट है। रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि अस्पताल में जख्मी हालत में जिस पायलट को पाकिस्तान भारत का बता रहा था, वह पाकिस्तान के ही एयरफोर्स का पायलट निकला। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यूटर्न लेते हुए ट्वीट किया, ‘पाकिस्तानी सेना की हिरासत में सिर्फ एक ही पायलट है। मिलिट्री कानूनों के तहत ही विंग कमांडर अभिनंदन के साथ व्यवहार किया जा रहा है।’ इस ट्वीट के साथ प्रवक्ता ने एक तस्वीर भी शेयर की है।