हमारी तैयारी की वजह से पाकिस्तान सेना को कोई सफलता नहीं मिली- रवीश कुमार, प्रवक्ता विदेश मंत्रालय

1066

नईदिल्ली-

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की एयरफोर्स ने आज भारत के सेना के ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। तनाव के मद्देनजर बंद किए गए जम्मू-कश्मीर, हिमचाल, पंजाब आदि राज्यों के 9 एयरपोर्ट्स को खोला गया। इंटरनैशनल रूट्स पर जा रहे एयर इंडिया के विमानों ने पाकिस्तान के रास्ते से होकर जाना बंद किया। गल्फ,यूरोप और अमेरिका के लिए एयर इंडिया करता है पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल।दिल्ली से उत्तर के क्षेत्र का पूरा एयर स्पेस खाली कराया गया। पीएम मोदी की एनएसए अजीत डोभाल समेत देश के टॉप अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक चल रही है, जिसपर मौजूदा हालात पर चर्चा चल रही है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने फिर से भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह दी है।