हमारे सभी विमान और पायलट सुरक्षित- आईएएफ

1066

 

– पाकिस्तान फैला रहा झूठ

नई दिल्ली-

भारत ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के दो विमानों को मार गिराने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित है और हमारी सीमा पर मौजूद हैं। फिलहाल भारत-पाकिस्तान की सीमा में जारी तनाव को देखते हुए श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट और चंडीगढ़ एयर पोर्ट को आम आदमियों के लिए बंद किया गया है। इसी बीच भारतीय वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पाक ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमान मार गिराए और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में गिरा, जबकि दूसरा जम्मू-कश्मीर में गिरा।

बता दें कि भारतीय सीमा में पाकिस्तान का फाइटर जेट F-16 घुस आया था, जिसे वायुसेना ने मार गिराया है। पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तानी विमान ने बम भी गिराए।